.

सादगीपूर्ण ढंग से मनायी गुरूनानक जयन्ती, कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी

दुर्वासा धाम मेले में उमड़ी भीड़
आजमगढ़। जनपद के नगर क्षेत्र मातवरगंज में स्थित गुरूद्वारे में सादगी पूर्ण गुरूनानक जयन्ती मनायी गयी। इस कार्यक्रम में  सुबह से ही भजन किर्तन किया जा रहा था। गुरूद्वारे में साज सज्जा  देखते ही बन रही थी।  काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने मत्था टेक अपनी मन की मुरादे मांगी । भजन किर्तन इतना मनमोहक था कि भाव विभोर भजन किर्तन के पश्चात देर सायं लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
वहीँ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के पौराणिक स्थल दुवार्सा में मेला के पहले दिन स्नानार्थियों का सैलाब उमड पडा। लोगो ने पवित्र नदी तमसा-मजुंशा के सगंम में स्नान कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना किया। महिलाए मंगल गीत गाती हुई संगम तक पहुची। वैसे पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फिर भी मेला में पांच सौ और एक हजार के नोट अधिक दिखाई पडे। मजबूरन लोगो को हजार और पांच सौ के सामान खरीदना पडा। मेला में दुर्व्यवस्थाओ के चलते श्रद्वालुओ में रोष दिखा। दर्शन पूजा के बाद लोगो ने खजला की खरीदारी की। इसके बाद झूला, ब्रेक डांस, कला जादू और सर्कस का लुत्फ उठाया। मीना बाजार में महिलाओ की अधिक भेद थी। बुजुगों ने गृहस्थी सहित खेती किसानी के औजारो को खरीदा। मेला में अव्यवस्थाओ के चलते श्रद्वालुओं को थोडी बहुत दिक्कतो का सामना करना पडा। मेला में जाम न लगे इसके लिए पुलिस द्वारा वाहनो को एक किलोमीटर पहले पार्क में खडा कर दिया गया। मेले में सुरक्षा दृष्टि से फूलपुर, निजामाबाद और अहरौला की पुलिस लगाई गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment