मुबारकपुर / आजमगढ़: (जावेद हसन अंसारी)
सोमवार प्रातः 10 बजे से दोपहर तक बाल दिवस चाचा नेहरू के शुभ अवसर पर मुबारकपुर स्थित हुसैनाबाद में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ( सीपीएस ) में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया स्कूल के संस्थापक व प्रबन्धक अयाज़ अहमद खान ने छोटे बच्चों के हाथों से इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कराया । प्रदर्शनी में बिजली जनरेटर, बिजली मोटर, सूक्षमदशी यंत्र , मोटर बाइक एवं कार, पवन चक्की, सोलर हाऊस, ,जीव एवं परजीवियों की शारीरिक संरचना आदि के मॉडल छात्रों ने प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूट ली। दूसरी तरफ कला प्रदर्शनी में बच्चों के हाथों से रंग बिरंगे मॉडल व विभिन्य प्रकार के भोज प्रस्तुत किये जाने की कला देख कर अभिभावक गण मंत्र मुग्ध हो गये । प्रदर्शनी देखने आये भारी संख्या में अभिवावक व अन्य लोगों ने बच्चों के प्रयास की जमकर प्रशंसा की । इस अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के संस्थापक अयाज़ अहमद खान ने अपने संबोधन में कहाकि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाएं निखार आती हैं और बच्चों के हौसले बुलन्द होते हैं। उन्होंने कहा की इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए टीचर एवं छात्र छात्रएं काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे आज सफल होने पर सभी लोग बधाई के पात्र हैं । सीपीएस स्कूल के संस्थापक अयाज़ अहमद खान ने सभी लोगों के प्रयास की सराहना करते हुए कहाकि ऐसी प्रदर्शनी से वैज्ञानिक स्तर से ज्ञान बढ़ता है इस इस तरह के आयोजन में स्कूल सदैव आगे आगे रहता है ।
इस शानदार प्रदर्शनी में अबू तलहा खान एन्ड ग्रुप ने इलेक्ट्रनिक जेनरेटर, ज़ैद कमर ग्रुप वाटर प्रेशर ,महम फातिमा एन्ड ग्रुप आणविक संरचना , अर्शीया ने सिंचाई के साधन, मिर्ज़ा अम्मान ने जल शक्ति, सौरभ राय ग्रुप ने हाइड्रो प्लांट, विनय यादव ने सोलर, सुभम विश्वकर्मा ने मोटर बाइक साथ ही कला प्रदर्शनी में तनिष्का मिश्रा ग्रुप ने कच्चा हाउस, मारिया ने पेन स्टैंड, रोहीदा ने फ़्लावर पाट, एबाद हैदर ने स्टिक हाउस एवं सुजीत विश्वकर्मा ने ग्रीन सिटी जैसे अहम वस्तुओं की आकर्षक डिजाइन प्रस्तुत की , जिन्हें देखने के लिए सुबह से ही स्कूल परिसर में भारी होजुमहीड मौजूद थी। छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन को देख कर अभिवावकों व मेहमानों ने बच्चों की खूब सराहना की ।
प्रदर्शनी के अंत में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के संस्थापक अयाज़ अहमद खान व प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर खानम तरन्नुम, नवाज़ अहमद खान, नोशाद अहमद,अब्दुल मन्नान प्रधान, हाजी महफूज़ अहमद ,बदरे आलम, स्कूल के कलर मो ज़ीशान बरकाती, मो आरिफ, समेत हुसैनाबाद ग्राम वासी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment