.

मुबारकपुर : मनबढ़ युवक नदी पार करते समय ग्रामीणो से भिड़े ,हवाई फायरिंग कर बाइक छोड़ भागे

शाहगढ़ (आजमगढ़)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव के समीप तमसा नदी पर बने चह पर कुछ मनबढ़ों ने बाईक सहित तीन सवारी से गुजरना चाहा, विरोध करने पर मनबढ़ों ने चह की देख रेख करने वाले व्यक्ति से तूतू मैं मैं की, जिसे देख कर ग्रामीणों ने जब उन्हें घेर लिया और दौड़ाया, किन्तु वे भागने में सफल रहे और मौके पर मौजूद मनबढ़ों की दो बाईकों को गुस्साये ग्रामीणों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और क्षतिग्रस्त बाईकों को अपने कब्जे में लेते हुये मनबढ़ों की तलाश शुरू करदी है। 
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर ककरहटा स्थित तमसा नदी पर बना चह जो दो गांवों को जोड़ता है। गुरूवार को दोपहर में ककरहटा गांव के तीन मनबढ़ युवक चह से गुजर रहे थे, जिस पर चह की देख रेख कर रहे महेश साहनी ने चह की सुरक्षा के मद्देनजर विरोध जताया, जिस पर उक्त युवकों से कहा सुनी हो गयी और देखते ही देखते उक्त मनबढ़ महेश साहनी पर टूट पड़े बीच बचाव करने आये एक अन्य युवक पवन पुत्र श्रीनाथ को भी मारने पीटने लगे, जिसे देख गांव के अन्य लोग आ गये, जिसे देख मनबढ़ हवाई फायरिंग करते भागने लगे, लेकिन अपने को घिरे देख दोनों बाईक मौके पर छोड़ कर भाग गये और गांव से दर्जनों लोगों को लेकर पुनः दाऊदपुर चह पर पहुंच गये और दोनों गांवों के लोग आमने सामने हो गये, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लोगों ने दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले को शांत कराया और मनबढ़ों की बाईक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment