.

नोटबंदी: कैश जमा करने के लिए लाइन में लगे वृद्ध की मौत

आजमगढ़: महराजगंज कस्बा स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा पर बुधवार को पुराने नोट जमा करने के लिए ग्राहकों की लाइन में खड़े सेवानिवृत्त शिक्षक की हृदयागति रुक जाने से मौत हो गई। घटना के बाद से केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश  देखा गया । मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज कस्बा निवासी इश्तेयाक अहमद (70) स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इन दिनों मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव में ब्याही उनकी बेटी रइसुन्निशा पत्नी मु.   अपने मायके आई हुई है। बुधवार की सुबह वह स्थानीय काशी गोमती ग्रामीण बैंक में संचालित अपने बेटी रइसुन्निशा के बैंक खाते में 29 हजार 500 नकदी जमा करने गए थे। बताते हैं कि बैंक में रुपया जमा करने वालों की लाइन में खड़े पूर्व शिक्षक पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे अचानक गिरे और अचेत हो गए। आनन-फानन लोग उन्हें चिकित्सक के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर लौट गए। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश नजर आया। मृतक के दो पुत्र व पांच पुत्रियां बताए गए हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment