.

बैंक कर्मियों की हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी कम नहीं हो रही कतार

आजमगढ़ : भारत सरकार द्वारा 1000 व 500 की नोट बंद करने के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी  दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को भी जनपद के विभिन्न बैंकों में भोर से ही लोगों की लाइन लग गई और बैंक खुलते ही मारामारी की स्थिति व्याप्त हो गई। इस दौरान बैंककर्मी एलान भी कर रहे थे कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, बस सभी लोग सब्र करें। दूसरी तरफ बैंक से नई करेंसी दो हजार व एटीएम से 100-100 के नोट निकल रहे थे हालाँकि आज  कुछ और एटीएम काम करने लगे लेकिन अभी भी अधिकांश एटीएम पर ताले लटके हुए थे। सोमवार को गुरुनानक जयंती की वजह से बैंकों की छुट्टी थी। इसकी वजह से एटीएम भी पूरी तरह बंद रहे। नोट के लिए लोग परेशान रहे और इधर-उधर भटक रहे थे।
मंगलवार को बैंक खुलने से पहले ही तमाम बैंकों पर उपभोक्ताओं की लाइन लग गई थी। दिनभर सभी बैंकों में मंगलवार को भी गहमा-गहमी रही। बुधवार को भी भोर से ही लोग बैंकों पर लाइन लगाए हुए थे। दस बजे के बाद कर्मचारी अपने-अपने बैंक पर पहुंचे और बैंकों के बाहर भीड़ देख हतप्रभ रह गए। इसके बाद सुबह से ही बैंक के कर्मचारी कैश कलेक्ट करने में जुट गए लेकिन देर शाम तक लाइन खत्म ही नहीं हो रही थी। सभी बैंकों में 500 व 1000 के नोट लिए जा रहे थे लेकिन 2005 के पहले के नोट को वापस कर दिया जा रहा थे। इसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही थी लेकिन भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। बैंक में कभी-कभी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस वालों को लाठियां भी भांजनी पड़ी लेकिन विभिन्न बैंकों के प्रबंधक खुद अंदर से घोषणा  कर रहे थे कि सभी का कैश कलेक्ट किया जाएगा। सभी लोग संयम की स्थिति कायम रखें। लाइन इतनी बड़ी-बड़ी कि लोग बेहाल हो गए। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जयराम वर्मा ने बताया कि बैंक में दो काउंटर लगवा दिया। दोनों पर कैश कलेक्ट किए जा रहे हैं। एटीएम से पैसा निकाला जा रहा है। एक्सचेंज भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। कर्मचारियों को पूरी तरह से लगाया गया है। विकास भवन स्थित यूबीआई शाखा में सुबह से शाम तक लोगों को कैश जमा करने का रेला लगा रहा। यहां लोगों को दो-दो हजार के नोट मिल रहे थे। इसके अलावा एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आइसीआइसी बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक में भी लोगों की लाइन लगी रही। इन सभी बैंकों में लगे एटीएम से 100 के नोट उगल रहे थे वहीं दो हजार की करेंसी बैंकों से ग्राहकों को दी जा रही थी। नई नोट लेकर लोग खुश तो थे लेकिन फुटकर न मिलने से परेशानी बढ़ रही थी। खासकर शादी-विवाह को लेकर लोग ज्यादे परेशान थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment