लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास देवगांव ज्यूली मार्ग पर स्विफ्ट कार बाइक को बचाने के प्रयास मे गहरे गड्ढे मे चली गयी। गनीमत यह थी कि वहां लोग उपस्थित थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सभी सवारों को उपस्थित लोगों द्वारा बचा लिया गया तथा वाहन को खींचकर बाहर निकाला गया। वाहन मे सवार ज्योतिषाचार्य बाबा अविनाश राय, चालक अतुल को ग्रामवासियों खबरी, मुन्ना राय, आदित्य राय आदि ने समय रहते वाहन से बाहर निकाल लिया तथा वह बाल बाल बच गये अन्यथा बड़ा हादसा होसकता था।
Blogger Comment
Facebook Comment