.

.

.

.
.

शिब्ली में पुस्तक मेला मंगलवार से , नेशनल बुक ट्रस्ट ने भेजा साहित्य रथ

आजमगढ़। जिला प्रशासन आजमगढ़ नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत सरकार शिब्ली नेशनल पीजी कालेज आजमगढ़ एवं शुरूआत समिति की सुयंक्त पहल पर 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक 15 वां आजमगढ़ पुस्तक मेला का आयोजन शिब्ली कालेज के मुख्य सभागार में आयजित किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. गयास असद खाँ ने कहा कि जिलाधिकारी श्री सुहास एलवाई की प्रेरणा से संयोजित मेले में हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी के 30 से अधिक प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं। आजमगढ़ के आमंत्रण पर नेशनल ट्रस्ट ने साहित्य रथ भी भेज दिया है। जिसमें पूर्वांचल के साहित्याकारों की कृतियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री परमहंस ने कहा कि आजमगढ़ के बचपन को संस्कार देने के लिए पुस्तक प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, लोकगीत कहानी, लेखन, पुस्तक समीक्षा, जैसी गतिविधियाँ मेले को आकषर्ण का स्वरूप प्रदान करेंगी। मेले की परिकल्पना पर विचार प्रकट करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष श्री हवलदार यादव ने कहा कि यह पुस्तक मेला साहित्य के सभी विधाओं को प्रस्तुत करने का प्रमुख मंच है यह विचारो का जनतंत्र है। डीडीसी श्रीमती रीतु सुहास ने कहा कि किताबों के माध्यम से आधी दुनिया का दु:ख सार्वजनिक होता है, निश्चित 50 हजार से अधिक पुस्तक की भारतीय भाषाओं की प्रतिनिधि कृतियों का एक छत के नीचे उपलब्ध होना आजमगढ़ के सामाज के लिए अवसर है। उद्घाटन सत्र में अभिव्यति और लोक माध्यम विषय पर विमर्श के बहाने पूर्वांचल के सृजन यात्रा की पड़ताल का सकारात्मक प्रयास होगा। प्रतिदिन विमर्श जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री महेन्द्र वर्मा ने कहा कि 15 वर्षों से निरंतर आयोजन आसान सफर नहीं है यह आयोजन आजमगढ़ का वार्षिक कैलेण्डर हो गया है। जिसका प्रबुद्व वर्ग इंतजार करता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment