युवा, महिला एवं पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारी को हुयी चर्चा युवा सम्मेलन 11 दिसम्बर एवं महिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन 18 दिसम्बर को आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर विधानसभा व मंडल प्रभारियों की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने किया। बैठक में पार्टी का युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन एवं पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों पर मंत्रणा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी हौसला प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर आगे बढ़ रही है, इसी उद्देश्य के साथ पार्टी ने युवा, महिला एवं पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी प्रभारियों से अपील किया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लग जाये, ताकि पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप कार्यक्रम को सफल बनाया जाये। जिलाध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि आगामी दो से सात दिसम्बर के बीच विधानसभावार पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कराया जायेगा। जबकि युवा सम्मेलन 11 दिसम्बर एवं महिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन 18 दिसम्बर को आयोजित है। बैठक में जिला महामंत्री रामपाल सिंह, ब्रजेश यादव, रविशंकर तिवारी, महेश्वरी कांत पांडेय उपाध्यक्ष, बाबूराम बिंद, हनुमंत सिंह, पवन सिंह, संतोष गौंड सहित सभी विधानसभा प्रभारी व मंडल प्रभारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment