लालगंज/आजमगढ। स्थानीय क्षेत्र के बैंकं मे आये दिन पैसोे के लेनदेन को लेकर लाइन में धक्का मुक्की के बीच लोगों को कई घंटो बिताना पड रहा है। अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों को पैसा उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिससे लोगों के शादी विवाह, घर के खर्च आदि जरूरत के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। बैंकों में पैसे के लेनदेन के लिये सुबह 6 बजे से ही लम्बी लाइनें लग जा रही है। लालगंज के एसबीआई व एचडीएफसी बैंकों में लोगों को दस हजार रुपए अपने खाते से व चार हजार रुपए के फुटकर भी मिल जा रहा है लेकिन यूको, पीएनबी, संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण, जिला सहकारी, बैंक आफ बडौदा, यूबीआई आदि किसी भी बैंक में नियमानुसार कार्य नही किया जा रहा है। मंगलवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में दोपहर के समय एक व्यक्ति द्वारा बिना लाइन के प्रवेश कर जबरदस्ती अपने रुपए को जमा कराने के लिये जनता के बीच में नोकझोक हो गई। यह नोकझोक मारपीट में भी बदल गई तो सूचना पाकर सीओ लालगंज एसपी तोमर ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जहां कुछ घंटों बाद उसे छोड दिया गया। वही भारी भीड़ देखते हुए निज़ामाबाद में बैंक सुरक्षा में लगे सारे पुलिस कर्मियों ने खुद ही लाइन लगवा फॉर्म बांटे जिससे लोगों को खासी सुविधा भी हुयी।
Blogger Comment
Facebook Comment