बोंगरिया: आजमगढ़- तरवां के स्थानीय बाजारों में नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह माॅ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है । कुछ पंडालो में नवरात्री के पहले दिन से प्रतिमाओं को दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया है। इसी क्रम में नवयुवक दुर्गापूजा समिति पश्चिमी के तत्वावधान में शनिवार को पूजन अर्चन के साथ मूर्ति मुखार्पण किया गया जिसके मुख्यअतिथि के रुप मे रतन यादव व ग्राम प्रधान सुबाष यादव द्वारा मूर्तिमाॅ दुर्गा की प्रतिमा अनावरण मंच का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अध्यक्ष चन्दू सिंह नेआए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भोजपूरी गायक सुबाष यादव द्वारा सरस्वती बंदना व देवी गीत गाकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस मौके पर समिति के , गुप्ता, संदीप, अमित, निलेश, दीपक, आशू,संतोष गुप्ता, हरिशंकर नीरज, गोलू, मुचुन, शेरु, मुकेश, चुन्नू, मुन्नू, सूरज, मनीष, टेढ़ई, आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment