.

बैडमिंटन टूर्नामेंट : ओपन स्पर्धा में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों का दबदबा

आजमगढ़ :स्थानीय सुखदेव पहलवान स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में ज़िला बैडमिंटन संघ आज़मगढ़ के नेतृत्व में आयोजित शमीम अहमद मेमोरियल इन्टर स्कूल व ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि डाक्टर प्रवीण मधेसिया  का स्वागत करके उनका खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। इसके बाद दूसरे दिन का खेल आरम्भ हूआ।
सर्व प्रथम ज़िला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने बैडमिंटन चैम्पियनशिप के मुख्यअतिथि का माल्यार्पण कर और बूके देकर स्वागत किया,स्वागत के बाद मुख्यअतिथि डाक्टर प्रवीण मदेशिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपना आशिर्वचन देकर बच्चों में उत्साह पैदा कर कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है,  आज हारने वाला कल जीत सकता है , खेल खेल कि भावना से खेलना चाहिए खेल के द्वारा आपस में भाईचारा तो बढ़ता है तथा खेल व्यायाम का उचित ज़रिया है और यह स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारी है। डाक्टर प्रवीण मधेसिया ने कहा कि मैं ख़ुद बैडमिंटन का खिलाड़ी रहा हूँ और निरन्तर अपने जीवन में इसका उपयोग करता रहता हूँ। उन्होंने कहा कि ज़िला बैडमिंटन संघ आज़मगढ़ के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है कि इन्होंने अपने सीमित संसाधनों के बाद भी एक भव्य प्रतियोगिता आयोजन करके बच्चों के लिए उचित माहौल दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि ज़िला बैडमिंटन संघ के सदस्य बच्चों के  प्रोत्साहन के लिये मेरा उपयोग तन मन धन से कर सकते है। मैं हमेशा आप लोगों के साथ खिलाड़ियों के सहयोग के लिये तैयार हूँ, चैम्पियनशिप में भाग लिये जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों में संघ के पदाधिकारियों के द्वारा समय समय पर खाने पीने के समान वितरित किये जाने पर ग़ज़ब का उत्साह दिख रहा है।                                            

शनिवार की की शाम रात्रि में होने वाले मैच : कक्षा ६ से कक्षा ८ तक के बालक वर्ग का फ़ाइनल आयुष पान्डे ज्योति निकेतन स्कूल एंव कन्हैया सिंह किंग्स ईडेन स्कूल के बीच खेला जायेगा, कक्षा ९ से कक्षा १२ तक के परिणाम रोहन मिश्रा तपस्या एकेडमी और सिद्धार्थ कुशवाह के बीच खेला जायेगा,बालिका वर्ग के कक्षा ६ से कक्षा ८ तक के परिणाम महीमा सिंह आनन्द मेमोरियल बिलरियागंज एंव शाक्षी वरमा के बीच होगा,कक्षा ९ से कक्षा १२ तक के परिणाम। करिश्मा चौरसिया प्रतिभा निकेतन एंव तन्वी सोनी सेन्ट ज़ेवियर्स के बीच खेला जायेगा,इसी तरह से टीम चैम्पियनशिप स्पर्धा के बालक वर्ग मे तपस्या एकेडमी एंव आज़मगढ पब्लिक स्कूल के बीच खेला जायेगा,एंव बालिका वर्ग के टीम चैम्पियनशिप स्पर्धा मे आनन्द मेमोरियल एंव सेन्ट ज़ेवियर्स की टीमों ने अपनी जगह पक्की की।  ओपन बैडमिटन स्पर्धा मे सरायमीर की जोड़ी ने बिलरियागंज को हराकर सेमी फ़ाइनल मे प्रवेश किया जिनका मुक़ाबला आज़मगढ एंव देवगाँव की टीम के विजेता से होगा,प्रतियोगिता के सभी फ़ाइनल मैच रविवार की सुबह से क्रमश कराये जायेंगे। प्रतियोगिता का समापन रविवार  2 अक्टूबर को शाम 3 बजे से होगा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री बलराम यादव , मंत्री  वसीम अहमद  एंव डी डी सी चकबन्दी रितु सुहास खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे,प्रतियोगिता के बाक़ी मैच जारी रहेंगे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment