.

.

.

.
.

शिब्ली कालेज: 62वीं मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ


आजमगढ़ : शिब्ली कालेज के मैदान में 62 वीं मण्डलीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2016 का समारोह पूर्वक शुभारम्भ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत ने किया। समारोह में इंदिरा गाँधी इण्टर कालेज कोयलसा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मीरा यादव ने मंच से सलामी ली तथा शान्ति के प्रतीक कबूतर एवं रंग बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाये। मुख्य अतिथि मीरा ने बालिकाओं को अवसर प्रदान किये जाने पर बल देते हुए कहा कि मौका मिले तो बालिकायें अपनी मेंहनत एवं लगन से खेल के ही नहीं बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भी देश का नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने रियो ओलम्पिक में महिला खिलाड़ियों के सफल प्रदर्शन चर्चा की। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विश्वास व्यक्त किया कि मण्डल के सफल खिलाड़ी प्रान्तीय प्रतियोगिता में मण्डल का नाम रोशन करेंगे। जिला विद्यालय जूनियर में बलिया के हरिकेश प्रजापति प्रथम तथा मऊ के हरिकेश यादव द्वितीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में आजमगढ़ की किरन वर्मा प्रथम तथा मऊ की रीता पाल द्वितीय रही। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में आजमगढ़ की रानी राय प्रथम एवं मऊ की आरती द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में मऊ के राहुल यादव प्रथम,मऊ के ही राहुल पटेल दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में विपिन यादव प्रथम एवं बलिया के ही रविकान्त द्वितीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में मऊ की दीक्षा प्रथम एवं मऊ की ही कलावती द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर बालिका वर्ग में बलिया की आराधना प्रथम तथा आजमगढ़ की अनुजा पाण्डेय द्वितीय स्थान पर रही। दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सांस्कृतिक कार्यक्रम रात तक चलेंगे तथा समापन 27 अक्टूबर बृहस्पति को मध्याहन 12 बजे किया जायेगा। समारोह में मिर्जा यासिर बेग, अबरार अहमद,नेसार अहमद, अफाक अहमद, रामजनम, विनोद सिंह, सर्वेश, अमित, हरिनाथ, हरेन्द्र सिंह, शिवशंकर, विधान चन्द, रामजी यादव, अंगद आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment