आजमगढ़। देवगांव कोतवाली की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कस्बे में रविवार की शाम एक युवक को एक तमंचा, कारतूस व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वह देवगांव कस्बे में वहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी एक युवक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का प्रयास किया तो वह भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक मोटर साईकिल बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त सरफराज देवगाॅव कोतवाली क्षेत्र के लैरीडीह गांव का निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment