आजमगढ: दीदारगंज थाना क्षेत्र के हुब्बीगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा पांडाल के पास सड़को के किनारे लगाये गये भगवा ध्वज हटाये जाने के विरोध में आक्रोशित हजारो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर गये। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुचे आला अधिकारियों ने पुनः भगवा ध्वज को लगवा कर ग्रामीणों को शान्त कराया और बाजार में भारी संख्या में पलिस और पीएसी तैनात कर दी है। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के हुब्बीगंज बाजार में नवरात्र के पहले दिन दुर्गा प्रतिमा समिति द्धारा सड़क किनारे दोनो पटरियों पर भवगा ध्वज लगाया था। शनिवार को की देर शाम एक पक्ष के व्यक्ति ने अपने दुकान के पास भगवा ध्वज लगाने का विरोध किया तो मौके पर पहुची पुलिस ने भवगा ध्वज को उतरवा दिया। इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को रविवार को हुई लोग आकोशित हो गये। आ्क्रोश का आलम यह था कि करीब आधा दर्जन गांवो के ग्रामीण हुब्बीगंज बाजार में पहुचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुच हालात तनावपूर्ण होते देखा तो किसी तरह दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शांत कराया और सबकी रजामंदी के बाद आयोजन समिति के लोगों ने पुन: ध्वजा लगा दी। एहतियात के तौर पर हुब्बीगंज बाजार में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment