लालगंज : आजमगढ़ : देवगांव कस्बे में स्थित स्टेट बैंक में पैसा जमा करने गये युवक को ठगों ने अपना निशाना बना लिया और अपने पास की डेढ लाख की कागज की कपड़े मे लपेटी गड्डी थमाकर उसके पास रखा एक लाख रूपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के उंचवा गांव निवासी नसीम पुत्र अब्दुल हमीद स्टेट बैंक में पैसा जमा करते समय नसीम के कलम की स्याही समाप्त होने पर उसने (दो दोस्तों जो बैंक में एक साथ पहले से मौजूद थे) उनसे पेन मांगा तो उसने पेन देने के बहाने नसीम को बैंक के बाहर ले गया और अपने पास की कपडे में लपेटी कागज की गडडी को नसीम को पकडाते हुये कहा कि यह डेढ लाख रूपये रखो और अपना पैसा भेजने के बाद हमारा भी पैसा हमारे खाते में भेज देना। नसीम जब तक कुछ समझता तभी दूसरे युवक ने नसीम से यह कहकर उसका एक लाख रूपया ले लिया कि मेरी डेढ लाख की लपेटी गई गडडी तुम्हारे पास है इसलिये अपना एक लाख हमे दे दो और पैसा भेजते समय एक लाख अपने खाते में व पचास हजार हमारे खाते में भेज देना हमें कहीं जाने की जल्दी है। उक्त युवक की बात सुनकर नसीम ने अपना एक लाख रूपया यह सोचकर बडे ही आसानी से दे दिया कि उसका डेढ लाख तो हमारे पास है लेकिन कुछ देर के बाद जब नसीम ने कपडे से लपेटी बंधी गड्डी को खोलकर देखा तो उसके होश पख्ता हो गए क्योंकि उपर व नीचे केवल दो नोट पांच सौ रूपये की सही नोट थी बाकी नोट के हिसाब से कटे सब कागज के नोट थे। इस सम्बन्ध में फिलहाल पीडित की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment