आजमगढ़ : शिब्ली इंटर कालेज परिसर में शनिवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जे डी रामचेत व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौली पाण्डेय ने किया। शनिवार से ज़िले में 62 वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ जिसमे प्रदेश भर से आयी कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन से निसंदेह माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को कुश्ती खेल की ट्रेनिंग देकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कराने की कोशिशें परवान चढ़ रही है। बता दे कि बालिका वर्ग की कुश्ती शिब्ली इंटर कालेज परिसर में हो रही है। जबकि बालक वर्ग के प्रतिभागी सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में दांव आजमा रहे हैं। कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय शंकर यादव व जिलाध्यक्ष राधा मोहन गोयल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment