.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चीनी मिल प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न,11 नवम्बर से शुरू होगी पेराई

आज़मगढ़ 03 सितम्बर 2016 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में द किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के सभाकक्ष में प्रबन्ध समिति के संचालकों की पहली बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी संचालकों का परचिय, स्वागत किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गई। बैठक में संचालकों द्वारा अवगत कराया गया कि नियमानुसार बैठक का आयोजन के लिए प्रबन्ध समिति के संचालकों को एक हप्ते पहले एजेन्डे के साथ सूचना उपलब्ध होना चाहिए। जब कि बैठक की सूचना दो दिन पहले दी गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने जनरल मैनेजर चीनी मिल को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार समय से सभी संचालकों को भविष्य में बैठक की सूचना मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि माडर्न क्षमता के अनुसार चीनी मिल बनायी गयी है। 35000 कुन्टल गन्ना के पेराई की प्रतिदिन की क्षमता वाली यह चीनी मिल है। इस चीनी मिल के लिए 100 दिन में 35 लाख कुन्टल गन्ने की आवश्यकता होगी। उन्होने बताया कि इस चीनी मिल के कांटे शाहगंज सोसाइटी के अन्तर्गत आने वाली माहुल, दीदरागंज, पवई और जमुई में लगाये जायेगें और उस क्षेत्र का गन्ना भी इसी चीनी मिल में आयेगा। प्रबन्ध समिति के संचालकों द्वारा एक स्वर से कहा गया कि सर्दी के मौसम में अपने गन्ने को किसान लेकर आते है, कभी-कभी 3-4 दिनों तक किसानों को रहना पड़ जाता है। किसानों को रहने के लिए कोई व्यवस्था नही है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा जनरल मैनेजर को निर्देशित किया गया कि किसानों के रूकने के लिए रैन बसेरा बनाया जाय ताकि किसानों को रहने में कोई परेशानी न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गन्ना बोने वाले 35000 किसान है। उन्होने गन्ना सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानो के गन्ने का सर्वे सही-सही करके सूची उपलब्ध कराये। सुपरवाइजरों के कार्यो की समीक्षा की जायेगी। जिस सुपरवाइजर का कार्य खराब पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कम्पनी के तरफ से भी किसानो के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। यदि एक हप्ते के अन्दर रिपोर्ट नही उपलब्ध कराते है तो कम्पनी को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा। इस अवसर पर किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के जनरल मैनेजर वीके अवरोल ने बताया कि 11 नवम्बर 2016 से सठियांव चीनी मिल में पेराई शुरू हो जायेगी। उन्होने बताया कि छोटे-छोटे किसानों के गन्ने को क्रय किया जायेगा। क्योंकि छोटे किसान ही चीनी मिल का पेट भरेगा। उन्होने कहा कि सभी किसानो के मोबाईल नम्बर का डाटा सही फीड किया जायेगा। गन्ने की सप्लाई कराके चीनी मिल को चलाया जायेगा। उन्होने भरोसा दिलाया कि हमारे चीनी मिल के अधिकारी/कर्मचारी किसानों के हित में कार्य करेगे। यदि किसी किसान को गन्ने के क्रय करने में कोई परेशानी/समस्या आती है तो फोन पर सूचना दें, समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सभी संचालकों द्वारा एक स्वर से कहा गया कि मिल को चलाने में और किसानों के हित में कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करेेगें। इस अवसर जिला गन्ना अधिकारी साहबलाल यादव, मुख्य गन्नाधिकारी वीपी पान्डेय, डिस्टलरी प्रभारी रविन्द्र सिंह, चीफ इन्जीनियर एनके बाजपेयी, परामर्शदर्शी लखनऊ डा0 सुल्तान अहमद, संचालक दयानन्द मौर्य, कैलाश नाथ पान्डेय, प्रयाग यादव, सुभाष सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुरेश राम, जय प्रकाश पान्डेय आदि उपस्थित थें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment