आजमगढ़ : जनपद के उभरते हुए बैडमिटन खिलाड़ी शान्तनु शर्मा ने बस्ती मे दिनांक 20 से 22 सितम्बर तक आयोजित स्व० राजा लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल उ० प्र० सब जूनियर बैडमिटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हूए युगल स्पर्धा मे उत्तर प्रदेश चैम्पियन एंव एकल स्पर्धा मे उपविजेता बन कर दोहरी सफलता अर्जित की है । शान्तनु शर्मा जो कि आज़मगढ के अन्तरराष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी शिवम् शर्मा के छोटे भाई हैं , बड़े भाई के पद चिन्हों पर चलते हुए दोहरी सफलता के साथ साथ जिला बैडमिटन संघ आज़मगढ व जनपद का सम्मान भी बढ़ाया,शान्तनु शर्मा को इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की बैडमिटन टीम मे शामिल किया गया है जिससे कि वह नवम्बर माह मे आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे भागीदारी करेंगे । शान्तनु शर्मा की इस शानदार उपलब्धि पर जिला बैडमिटन संघ के आराजीबाग कार्यालय पर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित कर शान्तनु व उनके पिता शक्ति शर्मा को बधाई दी गयी व मिष्ठान का वितरण कर संघ के सभी पदाधिकारियों एंव सदस्यो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शान्तनु शर्मा की दोहरी उपलब्धि पर ज़िलाधिकारी सुहास एल वाई उपायुक्त अनिल कुमार मिश्र ,डी डी सी चकबन्दी ऋतु सुहास ,जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह,एहसन ख्वाजा,योगेन्द्र प्रताप सिहं,डा० स्वस्ति सिंह,डा०नितीन सिंह,डा०अमित सिंह,हर्ष वरनवाल,अंकित अग्रवाल ,आशुतोष रूगटा,राजीव सिंह,सुबाष सिंह, देवव्रत श्रीवास्तव ,सौरभ डालमिया,पुष्पा सिंह,द्वारिका पान्डे ,विवेक गुप्ता,प्रवीण सिंह,डा० माधुरी सिंह,ऐडोकेट तैयब महमूद खान सहित सभी सदस्यो व बैडमिटन प्रेमियों ने बधाई दी एंव उज्जवल भविष्य की कामना की। आजमगढ़
Blogger Comment
Facebook Comment