आज़मगढ़ 23 सितम्बर 2016-- प्रभारी अधिकारी-स्वीप, निर्वाचन/उप संचालक चकबंदी ऋतु सुहास ने बताया कि नवीन मतदाताओं मे जागरूकता लाने एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में नाम अंकित कराने की दृष्टि से “चल बेटा सेल्फी ले ले रे“ प्रतियोगिता का आयोजना किया गया है, जिसमें भाग लेने की शर्त में केवल इस वर्ष 18 अथवा दिनांक 17 जनवरी 2017 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता इसमें प्रतिभाग कर सकते है तथा प्रतिभागी अपने मतदाता पहचान पत्र/पूरित फार्म-6 को साथ लेकर अपनी (selfie) फोटों ले तथा अपना नाम, पता और मोबाइल नम्बर लिखकर एक लिफाफें मं जिला निर्वाचन कार्यालय में रखी हुई (ड्राप बॉक्स ) पेटी में डाल दें अथवा अपने विद्यालय में जमा कर दें और फोटों दिनांक 20 सितम्बर से 31 अक्टुबर 2016 तक ही जमा होगी। उन्होने बताया कि इन आये नये आवेदनों में से लकी ड्रा निकाल कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः नकद रू0 5000/-, 2500/- और 1000/- तथा प्रमाण पत्र एवं 10 आवेदनों को सान्त्वना पुरस्कार के रूप मे उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें। उन्होने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारियों एवं नाजिर से अपेक्षा की जाती है कि समस्त लेखपालों/नवीन चयनित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें लेखपालों को इस से जोड़कर इसे कार्यान्वित कराना सुनिश्चित करें। तथा सम्बन्धित अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment