.

पल्स पोलियो अभियान व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाओ की डीएम ने की समीक्षा

आजमगढ़ -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति एवं सघन पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत योजनाओं की बिन्दुवार ओपीडी एवं आईपीडी, एएनसी की गुणवत्ता, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण सेवा, नियमित टीकाकरण, एमसीटीएस पर पंजीयन, आशा योजाना आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के दौरान लक्ष्य पूरा न होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार पूर्ति करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जो एमओआईसी योजनाओं में लक्ष्य नही प्राप्त करेगें या लापरवाही करेगे तो उनके वेतन रोकने के साथ-साथ अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होने मुख्य चिक्त्सिाधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर बैठकें करे तथा क्षेत्रों में भ्रमण भी करते रहे, लापरवाही करने पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होेने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर योजनाओं में लाभान्वित होने वालों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण आनलाइन होना चाहिए ताकि कार्यो की पारदर्शिता बनी रहें। पल्स पोलियों अभियान की सफलता के लिए उन्होेने कहा कि दिनांक 25 सितम्बर 2016 को पोलियो बूथ के दिन 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पेालियों की दो बूंद जिन्दगी का पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पाकिस्तान और नाइजीरिया में पोलियो के केस पाये गये है लेकिन भारत वर्ष में पिछले कई वर्षो से पोलियो के केस नही पाये गये है। एहतियात के तौर पर पल्स पोलियों अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस अभियान मेें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मलिन बस्तियों एवं ईट भट्ठों पर विशेष  रूप से पोलियों के दो बूंद ड्राप 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलावाने के लिए विशेष सतर्कता वरती जाय। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया है कि इस अभियान की सफलता के लिए अपने आस-पास पड़ोस के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों बूथ पर ले जाकर पेालियों की ड्राप पिलवाना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके तिवारी ने बताया कि सभी एमओआईसी अपने क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रैलिया निकालना सुनिश्चित करें। पल्स पोलियों बूथ के दिन यानि 25 सितम्बर 2016 को जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खुले रहेगे और मध्यान्ह भोजन में बच्चों को खीर दी जायेगी। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 बी0राम, मुख्य चिकित्साधीक्षिका डा0 अमिता अग्रवाल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके दूबे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 परवेज अहमद, डा वीके अग्रवाल, डा0 एचवी पटेल, डा0 सुरेन्द्र यादव, जिला सर्विस लेन्स अधिकारी डा0 भवानी गुन्ता, यूनीसेफ के शेषनाथ सिंह, सतीश यादव सहित समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के एमओआईसी, सीडीपीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment