.

.

.

.
.

सर्वोत्तम अंक पाने वाले बच्चों को उपजिलाधिकारी फूलपुर द्वारा सम्मानित किया गया

अम्बारी/आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के ज्ञानोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति गोधना द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओ में सर्वोत्तम अंक पाने वाले बच्चों को उपजिलाधिकारी फूलपुर दिवाकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षा के उन्नयन और बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता स्तर को ऊपर उठाने के लिए ज्ञानोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी फूलपुर दिवाकर सिंह एवं खण्ड शिक्षाधिकारी पंकज सिंह द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गुरु वशिष्ठ इंटर कालेज के कक्षा 10 के छात्र अमित कुमार को बड़ी साईकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले साऊथ इंडियन स्कूल शाहगंज जौनपुर के कक्षा 6 के छात्र सत्यम यादव को छोटी साईकिल, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एम् आर डी इंटर कालेज अम्बारी के कक्षा 8 के छात्र अमन यादव को फैन, तथा चतुर्थ पुरस्कार शिव ब्रत सिंह चिल्ड्रेन स्कूल अरगुपुर शाहगंज के कक्षा 8 के छात्र अभिषेक को यूनिक सामान्य ज्ञान पुस्तक देकर पुरष्कृत किया गया।
वही 80 छात्र-छात्राओ को उत्कृष्ट अंक पाने पर सांत्वना पुरस्कार प्रबन्धक ओम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष संगीत गुप्ता, उपाध्यक्ष मेवालाल एवं शीला यादव, अखिलेश प्रजापति ने पुरस्कृत किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment