.

.

.

.
.

कैफियत एक्सप्रेस में उच्च तकनीक से लैस नए डिब्बे लग गए

आजमगढ़ : आखिरकार रेल मंत्रालय ने आजमगढ़-दिल्ली-आजमगढ़ के मध्य चलनी वाली 12225/12226 कैफियत एक्सप्रेस में उच्च तकनीक से लैस नए डिब्बे लगा दिए। मंगलवार से ही कैफियात एक्सप्रेस के अत्याधुनिक कोचों को देखने वालों की भीड़ लगी है । आजमगढ़ से चलने वाली परंपरागत कैफियत एक्सप्रेस में परंपरागत कोचों के स्थान पर आधुनिक तकनीक के एलएचबी का प्रावधान किया गया है। अब इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, पावर कार के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे। इस एलएचबी कोच के लग जाने से यात्रियों को अधिक संख्या में बर्थ भी उपलब्ध हो सकेंगे। एलएचबी शयन श्रेणी में अब 80, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 52, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 24 बर्थ उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त साधारण श्रेणी के कोच में कुल 100 यात्रियों की बैठने की व्यवस्था है। इस गाड़ी में एलएचबी कोच के लग जाने से यात्रियों को यात्रा निश्चित ही पहले से अधिक सुखद व आरामदायक होगी। इन कोचों की विशेषता यह है कि यात्रा के दौरान झटके महसूस नहीं होंगे। क्योंकि इनमे हाई स्पीड एयर सस्पेंशन लगे हैं। इन कोचों में बायो टायलट का प्रयोग किया गया है जिससे रेलवे ट्रैक व प्लेट फार्म पर गंदगी नहीं होगी। साथ ही इन डिब्बो के अंदर लक्ज़री फीचर्स तो है ही बैठने की जगह भी है। सबसे ख़ास बात है की इन डिब्बो का वजन परंपरागत डिब्बों से हल्का है जिससे इंजन पर कम लोड रहेगा। आगामी त्योहारों के मौसम में सबसे भीड़ भरी ट्रेन होने के चलते रेल मंत्रालय की इस पहल का आम लोग स्वागत कर रहें है , कोई इसे प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ कर देख रहा तो कोई इन अत्याधुनिक कोच में बैठा अब बुलेट ट्रैन के बारे में चर्चा कर रहा है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment