आजमगढ़ : भले ही सरकार सभी गरीबों को राशन कार्ड, समाजवादी पेंशन की सहुलियत का दावा करती हो लेकिन हकीकत में इसके लिए लोगों को काफी जलालत का सामना करना पड रहा है। ऐसे ही एक मामले में शनिवार को अपने वार्ड के गरीब पात्रों के राशन कार्ड के आवेदन के लिए कागजात को फारवर्ड कराने के लिए नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के कार्यालय पर गए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पहले तो दुर्व्यव्यवहार फिर अधिशाषी अधिकारी द्वारा हाथापायी का आरोप लगा है। इसको लेकर सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल के दर्ज़नों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय धमक पड़े। हंगामा होने पर जहां अधिशाषी अधिकारी मौके से हट गए वहीं एसएसआई चंद्र्भाष्कर द्विवेदी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से स्थिति को सम्भाला। कार्यकर्ताओं को शांत करा कर शहर कोतवाली लाया गया जहां पर ईओ के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज की तहरीर दी गयी। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित कार्यकर्ता के अनुसार वह अपने वार्ड गुरुटोला की कई महिलाओं के राशन कार्ड, समाजवादी पेंशन के आवेदन के लिए जरूरी कागजात को फारवर्ड कराने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज लेकर कर गया था। जिस पर अधिशासी अधिकारी व उनके ख़ास कर्मचारी ने उल्टेसीधे आरोप लगाना शुरू कर दिया जबकि खास कर्मचारी चपरासी पद पर है और उसे फारवर्ड करने का अधिकार दिया गया है। पीड़ित कार्यकर्ता ने नगरपालिका में प्रत्येक कार्य के लिए घूस मांगने का भी आरोप लगाया।
Blogger Comment
Facebook Comment