मुबारकपुर/आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ले के पास स्थित नव निर्मित पोखरी में डूब जाने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुबारकपुर मोहल्ला पुरानी बस्ती निकट बड़ी अर्जेंटी निवासी अल्ताफ अहमद (15) पुत्र मैनुद्दीन अंसारी व मो0 सालिम (13) पुत्र अमीरूदीन रविवार की शाम 5 बजे मोहल्ला अलीनगर में स्थित पोखरी में मछलियों को दाना खिला रहे थे कि तभी अल्ताफ का पैर फिसल गया और वह पोखरी के गहरे पानी में चला गया। जिसको बचाने के लिए पोखरी में कूदा सालिम भी गहरे पानी में समां गया। यह मंजर देख जब तक लोग पहुँचते तब तक दोनों को मौत ने गले लगा लिया था। लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस न शव को निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ज्ञात हो कि इस पोखरी में अब तक 9 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment