.

.

.

.
.

धांधली की शिकायत के बाद मनरेगा उपायुक्त ने की जांच , मिली खामियां

अम्बारी : आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के डीहपुर गांव में मनरेगा कार्यो में अनियतिता और धांधली की शिकायत के बाद ज़िलाधिकारी के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा द्वारा जाँच के साथ बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा द्वारा कराये गए खडन्जा, मिट्टी कार्य, पोखरी खुदाई की जाँच की गयी। वही पूर्व प्रधान पुत्र द्वारा समाजवादी पेंशन का लाभ लेने का भी मामला उजागर हुआ। वही सेक्रेटरी द्वारा कुछ अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने पर जांच अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। बता दे कि फूलपुर के डीहपुर गांव निवासी छबिराम यादव पुत्र शिवपूजन यादव ने 2005 के मनरेगा अधिनियम के तहत 16 फ़रवरी 2016 को जिलाधिकारी से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधान आशा गुप्ता पत्नी जमुना प्रसाद गुप्ता दो बार 2005 से 2015 तक लगातार 2 बार प्रधान रही और जमकर फर्जीबाड़ा एवं सरकारी धन का गबन किया। आरोप था कि मनरेगा द्वारा कराये गए खड़ंजा, मिटटी कार्य, पोखरी खोदाई आदि कार्यो को दो बार कराकर भुगतान कराया गया है । ज़िलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे मनरेगा उपायुक्त पवन सिंह, एपीओ फूलपुर राजीव मौर्या, सेक्रेटरी अरविन्द कुमार शर्मा बुधवार को ग्रामीणों के बीच गाँव के उपयुक्त सभी कार्यो की जाँच एवं स्थलीय निरीक्षण किया। जाँच के दौरान प्रधान पुत्र सर्वेश कुमार साहू पुत्र जमुना प्रसाद के पास शाहपुर शाहगंज में राईस मिल, औद्योगिक कनेक्शन होने के बावजूद भी समाजवादी पेंशन तथा 30 वर्ष पूर्व मृत हो चुके केशव प्रसाद के नाम जॉब कार्ड के नाम एवं मनरेगा का धन निकालने का मामला प्रकाश में ग्रामीणों के सामने आया। जाँच अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कमियां उजागर हुई है, इसका उल्लेख् जाँच आख्या में किया जायेगा। जाँच के दौरान सेक्रेटरी हनुमान यादव, चंद्रशेखर, पूर्व प्रधान राम दवर यादव, लाल बहादुर, हरि कुँवर, रमेश यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment