.

.

.

.
.

नहर का तटबंध टूटा, सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद

आजमगढ़। जिल के रानी की सराय क्षेत्र के सैयदवारा के पास शारदा सहायक खंड 32 नहर की शाखा कटने से कई बीघा फसल पानी से डूब गयी। विभाग द्वारा तटबध को बांधने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। परिणाम है कि नहर का पानी घरों में घुस रहा है। किसानों को लाखों रूपये की क्षति होने की संभावना जताई जा रही है।
शारदा सहयक खंड 32 की नहर सैयदवारा बाजार के उत्तरी भाग से गुजरती है। तटबंध कमजोर होने के कारण यह नहर एक माह में कई बार सैयदवारा के पास कट चुकी है। नहर कटने से फसलें पानी में डूबी हुई है। धान, अरहर आदि की फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है। अब मंगलवार को एक बार फिर नहर कटने से धान की फसल बर्बाद हो रही है। विभगाीय अधिकारी है कि किसानों की शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे है और ना ही नहर बांधने के लिए प्रबंध किया जा रहा है। स्थानीय लोगों मदद से किसी तरह बुधवार को नहर का तटबंध बांधा गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment