.

राज्य स्तरीय इण्टर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में मऊ प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय स्थान पर

आजमगढ़ : कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ द्वारा जीडी ग्लोबल स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय इण्टर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2016 के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जीडी ग्लोबल स्कूल में किया गया।
आयोजन सचिव व कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की अमृत मेमोरियल स्कूल ,मऊ ने 99 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे 15 स्वर्ण पदक ,6 रजत पदक व 5 कांस पदक शामिल थे। जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ ने 82 अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमे 10 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक व 8 कांस्य पदक शामिल थे तथा डॉ प्रसाद मेमोरियल स्कूल वाराणसी की टीम ने 53 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस टीम ने 10 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया।
कैडेट ग्रुप में आजमगढ़ के टाइनी टॉटस स्कूल ने प्रथम स्थान, ज्योति निकेतन स्कूल ने द्वितीय स्थान , सेंट जेवीयर्स हाई स्कूल समेंदा व सेंट जेवीयर्स स्कूल सम्मोपुर की टीम ने संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया।
प्रतिभाग करने वाली अन्य स्कूल की टीमों में सीता मेमोरियल स्कूल वाराणसी, सनबीम स्कूल आजमगढ़, किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल मऊ,सनातन धर्म इण्टर कॉलेज वाराणसी, एस एन कान्वेंट स्कूल तथा बहराइच,लखनऊ,उन्नाव,गोरखपुर के अन्य स्कूल की टीमे भी शामिल हुई।
इस आयोजन के अध्यक्ष सहजानन्द राय रहें। चीफ रेफ़री अरविन्द यादव रहें।
पुरस्कार वितरण कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ,जी डी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल,डायरेक्टर स्वाति अग्रवाल,प्रधानाचार्य विधान चन्द तिवारी द्वारा किया गया।
इस समारोह में ज्ञानेंद्र चौहान, दिनेश चौहान, शुभम पाण्डेय,शिवम तिवारी,विकास सिंह,शुभम तिवारी,कुशल सिंह गौतम,विनय कुमार प्रजापति,गणेश कुमार गोंड,विशाल चौहान,राकेश कुमार सिंह,आर बी यादव,पवन पाण्डेय,स्वेता श्रीवास्तवा,सत्य प्रकाश सिंह व अन्य दर्जनो कराटे प्रशिक्षक व टीम मेनेजर उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment