.

.

.

.
.

जिलाधिकारी ने चौपाल लगा देखी योजनाओं की हक़ीक़त


आज़मगढ़ 29 सितम्बर -- सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्त्यिों को मिल रहा है कि नही, इसकी सच्चाई जानने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज विकास खण्ड तहबरपुर के लोहिया ग्राम मद्धेशिया के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में चौपाल लगाकर योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान पेयजल की समीक्षा में यूपीएग्रो द्वारा अवगत कराया गया कि गांव की कुल आबादी 3805 है। गांव में कुल 36 इन्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प स्थापित है। ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकतर हैण्डपम्प रिबोर के योग्य है। गांव में किसी अधिकारी के न आने से हैण्डपम्प रिबोर नही हो पा रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने नारजगी व्यक्त करते हुए मण्डलीय सेवा अभियन्ता यूपी स्टेट एग्रो विनोद कुमार के वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण मांगने के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पाण्डेय को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जबतक हैण्डपम्पों का रिबोर नही हो जायेगा तबतक वेतन आहरित नही किया जायेगा। शीशी रोड की समीक्षा में अधि0 अभि0 आरईएस द्वारा अवगत कराया गया कि लोहिया ग्राम मद्धेसिया में  सीसी रोड बनाया गया है। जिसमें शीशी रोड 261 मीटर, 118 मीटर, 235 मीटर के बनाए गये है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि रोड गुणवत्ता के अनुरूप नही बनाये गये है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा अधि0 अभि0 पीडब्लूडी एके गुप्ता को शीशी रोड की गुणवत्ता की जांच कर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विद्युत की समीक्षा में ग्राम में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से विद्युतीकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने 10 दिन के अन्दर विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गांव के कुछ व्यक्तिओं द्वारा विद्युत पोल गाड़ने  नही दे रहे है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जो पोल गाड़ने में व्यवधान पैदा कर रहे हैं या गाड़ने नही दे रहे है। उन्हें तत्काल बन्द करने की कार्यवाही करें। पूरे गांव का विद्युतीकरण किया जायेगा। शौचालय की समीक्षा में गांव में 157 शौचालय के सापेक्ष 150 शौचालय बन गये है, शेष को बनाने के लिए लाभार्थियों को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रश्न किया गया कि कितने लोग शौचालय का उपयोग करते है। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि 80 प्रतिशत लोग उपयोग नही करते है। इस पर जिलाधिकरी द्वारा शौचालय के उपयोग न करने से होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में  विस्तार से बताते हुए कहा कि जितना पैसा शौचालय के न बनवाने में बचाते है। उसका कई गुना पैसा झोलाछाप डाक्टर के यहां जाकर दवाओं में खर्च कर देते है। उन्होने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि कम पैसे में शौचालय बन रहे है। जिनके पास नही है वह शौचालय अपना बनवा लें और सभी लोग शौचालय का उपयोग करें। एक भी व्यक्ति बाहर शौच के लिए न जाय। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में केवल 20 लोगों के ही क्रेडिट कार्ड बना है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे को निर्देशित किया कि बैंक से सम्पर्क कर आगामी मंगलवार को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए गांव में कैम्प लगाये। उन्होेने ग्रामीणों से कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लें। पेंशन की समीक्षा में समाजवादी पेंशन 66, वृद्धवस्था पेंशन में 65 पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा पेंशन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को चैपाल के बाद रूक कर पेंशन से सम्बन्धित समस्त पात्र लाभार्थियांे का आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें। राशन कार्ड की समीक्षा में आपूर्ति विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र गृहस्थी के जितने भी लाभार्थी है सभी को पात्र गृहस्थी की सूची में नाम डालकर राशन दिलाना सुनिश्चित करें। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि गांव में 4 आंगनवाड़ी केन्द्र का निर्माण हो रहा है। पोषाहार ,फल एवं दूध के वितरण की समीक्षा किया गया। जू0 हा0 स्कूल मद्धेशिया के कक्षा 7 के बच्चों से जिलाधिकारी ने प्रश्न किया सभी बच्चों ने सही उत्तर लिखकर दिया। जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा लोहिया आवास और शौचालय, सीसी रोड का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, अधि0 अभि0 आरईएस हरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रामकृष्ण वर्मा, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी लालमन, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment