सगड़ी : आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक हर्रैया में प्रदेश सरकार के अभियान को चलाकर प्रत्येक गांव में नाली, सड़क, चकरोड की सफाई कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार से की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य गांव को साफ और स्वच्छ रखना है। इस अभियान का नाम "स्वच्छ गांव स्वच्छ उत्तर प्रदेश" दिया गया है। जिसके लिए प्रतिदिन पांच-पांच गांव का चयन किया गया है, जिसमें अलग-अलग दिनों में 17 दिनों तक लगातार सफाई अभियान चलाया जायेगा। यह सफाई अभियान 200 सफाई कर्मियों द्वारा चलाया जाएगा। गांव के लोगो को भी बहुत दिनों से शिकायत थी की सफाई न होने से गांव में बीमारिया फ़ैल रही है गंदगी का अंबार लगा रहा है। अब सफाई होने से ग्रामीण काफी खुश है। इसमें ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी को शामिल किया गया है। लोगों का कहना है की इससे गांव को हरा भरा और स्वच्छ करने काफी मदद मिलेगी। इसी संकल्प के साथ आज सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए बनकटा बाजार गोसाईं, बनावें हरैया, इसरापार, गड़ेरउआ आदि गांव में बुधवार को सफाई अभियान की शुरुआत की गई। एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सफाई का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में बीमारियां न फैल सके गावो में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए आज से 17 दिनों तक लगातार सफाई अभियान चलाया जाएगा जो स्वच्छ गांव स्वच्छ मिशन के तहत 200 सफाई कर्मियों को लगाया गया है। गांवों में अलग अलग समूहों द्वारा प्रतिदिन सफाई की जाएगी और अब अनवरत जारी रहेगी। इस दौरान जनार्दन सिंह, प्रधान लौहर यादव, प्रधान कालिंदी मिश्रा, प्रधान रमाकांत, प्रधान केदार, दिलीप सिंह, महेंद्र पटेल, संगीता, कौशिल्या, दुर्गा प्रसाद, सुशीला, रुकमणी, ओमकार, दुलारे यादव आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment