बसपा ने किया लालगंज में धोबी समाज का सम्मेलन ठेकमा/आजमगढ: लालगंज विधान सभा क्षेत्र में शनिवार को बसपा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी धोबी समाज चिंता मणि थे। धोबी समाज देशा के सामाजिक,आर्थिक और शैक्षणिक के क्षेत्र में गैर बराबरी एवं असमानता का शिकार अन्य अनुसूचित वर्गो की तरह हो रहा है । उक्त बाते स्थानीय बाजार स्थित मैरेजहाल में शनिवार को बसपा सामाजिक भाई चारा, धोबी समाज के विशाल कार्याकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व आईएएस एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी धोबी समाज चिंतामणि कन्नौजिया ने कहा । उन्होंने कहाकि दलित समाज का उत्पीडन के साथ साथ धोबी समाज भी झेल रहा है । दलितो के साथ न्याय सुरक्षा एवं आरक्षण के लिए बसपा संघर्ष कर रही है । आने वाले समय में प्रदेश में कानून का राज स्थापित कर सर्व समाज को अपराध मुक्त एवं भय मुक्त बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। इसके अलावा कहाकि भारतीय जनता पार्टी केन्द्र द्वारा पहले से चलायी जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं को धीरे धीरे बंद कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण है कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों की पूरी तरह से छात्रवृत्ति बंद होना । धोबी समाज को एकजुट करने के लिए उन्होंने प्रत्येक गांव में जाकर सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया । सम्मेलन को विधान सभा प्रभारी /प्रत्याशी लालगंज आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद ने कहा कि प्रदेश में गुंडो माफियाआें को बोलबाला है। बसपा की सरकार बनते ही गुडेंं माफिआें की जगह जेल होगी और प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे बेहतर होगी। इस दौरान श्रीआजाद ने उपस्थित लोगो के प्रति आभार प्रकट किया और बसपा की सरकार बनाने की आश्वासन किया। इस दौरान जोनल कोआर्डिनेटर हरिश्चन्द्र गौतम, गुलाब कन्नौजिया, दिलीप कन्नौजिया, सहित लोगों ने अपने विचार रखे । राजेन्द्र कन्नौजिया, सोनू तिवारी, विनोद गौतम, धर्मेन्द्र सोनकर,मोती सोनकर, राकेश साहू, रामसेवक कन्नौजिया, रामदुलार कन्नौजिया, कुंजबिहारी कन्नौजिया, रिंकू साहू रामजग, जयप्रकाश सहित लोग रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख लालगंज दिलीप कन्नौजिया तथा संचालन विनोद आजाद ने किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment