.

दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर , 02 की मौत, 07 घायल

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार के पास गुरुवार की बीती रात करीब साढ़े 12 बजे जौनपुर की तरफ जा रही तेज रफ़्तार बोलेरो की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसके बाद बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गई और सात लोग बुरी तरह घायल हो गए सभी घायलो को आजमगढ़ सदर अस्पताल 108 एम्बुलेंस से भेजा गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात देवरिया से कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से चित्रकूट किसी देवस्थान बच्चे का मुंडन कराने  जा रहे थे कि बोलेरो गाड़ी जैसे ही भीरा बाजार पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आलोक (9) पुत्र गोपाल व रमावती देवी (60) पत्नी चंद्रशेखर मिश्रा तथा घायलों में सुभावती (52) पत्नी लखीचंद गुप्ता, मीरा देवी (40) पत्नी चवन्नी, रिंकू देवी (35) पत्नी सुनील, शोभावती देवी (40) पत्नी रामअवध गुप्ता, देवमती (60) पत्नी लालचंद, अंकिता (11) पुत्री गोपाल और चालक राजकुमार खरवार (34) पुत्र हंसराज शामिल है। गौर करने वाली बात है जिस बच्चे का मुंडन होना था वह एकदम सुरक्षित है। सभी देवरिया ज़िले के मझौली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी है। चालक राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने आज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment