.

.

.

.
.

सठियांव ब्लाक पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने विभिन्न मांगों को लेकर घण्टों जाम किया


अमिलो : आजमगढ़ : सठियांव ब्लाक के मुख्य चैराहे पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घण्टों जाम कर बवाल काटा। सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मानदेय को बढ़ाकर 15 हज़ार रूपये करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी सिटी ने पहुंचकर उनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ।
बाल विकास परियोजना विभाग में तैनात आंगनबाड़ी व सहायिका ने संगठन जिला अध्यक्ष सुमित्रा सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन व सरकार के विरोध में लामबन्द होकर बुधवार को बाल विकास परियोजना के कार्यालय से एक जुलूस निकाला। यह जुलूस ब्लाक प्रांगण से होते हुए आजमगढ़ मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित सठियांव चौराहा पहुंचा। जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने आजमगढ़-मऊ मार्ग को पूरी तरह से जाम लगाकर बाधित कर दिया। बारिश में भीगकर भी जाम स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती डटीं रहीं और उच्च अधिकारियों के आने तक वहां से टस से मस नहीं हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने बताया कि हौसला पोषण मिशन योजना के नाम पर ग्राम व अधिकारी सहयोग के बजाय शोषण करते हैं। ब्लाक अध्यक्ष रम्भा सिंह ने बताया कि हम से तीन हज़ार दो सौ मानदेय के एवज में सरकार की तमाम योजनाओं से सम्बन्धित कार्य लिया जाता है और मानदेय कम मिलता है। धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी सदर अमृतलाल बिन्द व केके सरोज पहुंचे तो धरनारत कार्यकर्तियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। उक्त अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या शासन को भेज दी जायेगी। धरना देने वालों में कार्यकर्ती अनीता, प्रमिला, वन्दना, माया, ममता, बेबी, चम्पा, रीता, कमली, हौसिला, फूलमती आदि समस्त सहायिका व कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment