.

.

.

.
.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ब्लाक मुख्यालय पर प्रर्दशन किया और जमकर नारेबाजी की

रानी की सराय: आजमगढ़ : अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रानी की सराय ब्लाक मुख्यालय पर प्रर्दशन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रर्दशन कर रही कार्यकत्रियों ने कहा कि हमारी 24 सूत्रीय मांगो को जब तक सरकार मान नही लेती है विरोध जारी रहेगा। मौजूद कार्यकर्तियों ने कहा कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। हौसला पोषण मिशन में प्रधान द्वारा संचालित खाता बंद किया जाय। अतरिक्त कार्य बंद किया जाय। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। इसी क्रम में कार्यकत्रियों ने आरोप लगाया कि मंगलवार को ब्लाक प्रांगण में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर दवा लेने के लिए वह आयी थी इस दौरान डा0 संजय यादव द्वारा उनके साथ अभद्रता किया गया और उन लोगों को दवा लिए बगैर जाना पड़ा। इस मामले में पूछे जाने पर डा0 संजय यादव का कहना है कि चैम्बर के पास एकत्रित कार्यकत्रियों से कहा कि शोर न मचाते हुए दवा लेकर यहाँ से जाएँ जिस पर सभी बाहर चली गयी। उन्होंनं अभद्रता को बेबुनियाद बताया।
इस दौरान सुभावती, कुसुमलता, इंद्रकला, सरोज, विद्या, कमलावती, आशा, उर्मिला, मीरा, गीता, अंजली, कंचन आदि मौजूद थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment