आजमगढ़: अपने पति की बेवफाई से तंग आकर एक विवाहित ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुनराजपुर गांव निवासी हरीराम यादव ने अपनी पुत्र मंशा (25) की शादी निजामाबाद के खुजियारी गांव निवासी राहुल यादव के साथ लगभग 5 वर्ष पूर्व की थी। लोगों की माने तो राहुल का गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। जिसकी जानकारी मंशा को भी हो गयी। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। मंशा के लाख समझाने के बाद भी जब राहुल नही माना तो मंशा शनिवार की शाम लगभग 7 बजे घर से निकली और सरायमीर थाना क्षेत्र के संजपुर कनैथा गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पर दिल्ली से आजमगढ़ आ रही कैफियात एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने जब उसके शव को देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त मंशा के रूप में होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना मिलने के बाद ससुराल और मायके पक्ष के लोग वहां पहुंच गये। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों का आरोप है कि दो बार न्यायालय से समझौते के बाद मृतका की विदाई हुई थी। मृतका का दो पुत्र है एक 4 वर्षीया हंस व 7 माह का आयुष।
Blogger Comment
Facebook Comment