आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी एक विवाहिता ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के करउत गांव निवासी शिवप्रसाद के पुत्री लीलावती (40) की शादी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघई खास गांव निवासी ओमप्रकाश के साथ हुई थी। ससुराल वालों की माने तो लीलावती 17 अगस्त को खाना बनाते समय झुलस गयी थी जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment