.

.

.

.
.

जम के बरसे बदरा,घंटे भर में तरबतर हुआ नगर



आजमगढ़। पिछल्ले चार दिनों से उमस भरी सड़ी गर्मी के बाद मंगलवार को जम के हुई तेज बरसात के चलते घण्टे भर में पूरा नगर तरबतर हो गया। सड़कें, गलियाँ, नालियाँ, सब पानी से लबालब हो गयी। तेज बरसात से मौसम सुहाना हो गया। गर्मी खत्म सी हो गयी। पसीने से तरबतर लोगों को काफी राहत मिल गयी। लोग घरों कार्यालयों दुकानों में बैठ सुहानें मौसम का आनन्द लेते देखे गये। नगर के निचले हिस्सों में लोगों को पानी रूकने से परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं नगर के विभिन्न मुहल्लों में चल रहे निर्माण कार्य अवरुद्ध दिखे। डीएवी के मैदान में पूरा जल जमाव हो गया। लगता था कि यह कोई बड़ा तालाब है। एसपी कार्यालय, समाजवादी पार्टी कार्यालय, गांधी पार्क सहित नगर के अनेक मुहल्लों की गलियों व सड़कों पर पानी का सैलाब लग गया। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। नगर के पूर्वी भाग में नगर सुरक्षा बांध पर चल रहा इण्टर लाकिंग का काम बरसात के कारण ठप हो गया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वायर विछाने के लिए खोदे गये गढ्ढे पानी से लबालब भर गये। नगर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंगलवार को अच्छी बरसात हुई जिससे अधिकांश लोगों में प्रसन्नता दिखी और लोगो ने राहत की सांस ली। यह बात अलग है की नगर पालिका की व्यवस्था की पोल भी खुल गयी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment