.

.

.

.
.

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर टीम का छापा,सीएमओं हुए सख्त

सीएमओ को मिल रही थी आये दिन शिकायत
बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डिग्री के चल रहा नर्सिंग होम

सगड़ी/आजमगढ़। जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहे नर्सिग होम जनता को लूट रहे है। महंगी महंगी दवाएं लिखकर उनकी जेब ढीली कर रहे है। कु छ लोगो ने इसकी शिकायत मुख्य चिक्तिसाधिकारी (सीएमआें) से किया थ । सीएमआें ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक टीम बना कर जांच व छापेमारी के लिएभेज दिया। टीम ने जीयनपुर स्थानीय बाजार में स्थित अवैध रुप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम पर छापा मार जहां बिना डिग्री, बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम संचालित हो रहा था और एक मरीज पथरी के आॅपरेशन के लिए भर्ती भी था और चार बेड खाली पड़े थे। मिली जानकारी के अनुसार जहां टीम के सदस्यों ने पहुंचकर अपने वाहन काफी दूर खड़े कर नर्सिंग होम पर पहुंचे तो पाया कि0 4 बेड खाली पड़े हैं और एक पेशेंट भर्ती है । जिस पर पूछताछ में नर्सिंग होम संचालक से पूछने पर बताया कि हम हाइड्रोसील का आॅपरेशन करते हैं । बाकी आॅपरेशन से उन्होंने इनकार किया। पर मरीज ने बताया कि हमारे पेट में दर्द है जिस पर हमें भर्ती किया गया है और पथरी की शिकायत है। जिसके आॅपरेशन की बात हुई है । टीम में डिप्टी सीएमओ परवेज अहमद एसीपी गुप्ता आरओ सिद्धनाथ सिंह आदि मौजूद थे। इस दौरान टीम ने छापा मारा जिसकी सूचना पर क्षेत्र के अन्य संचालको में हड़कंप मच गया। इस सबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ परवेज अहमद ने बताया कि पूरी रिपोर्ट सीएमओ को दे दी गई है । वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारीको कलभेज दी जाएगी और अवैध रुप से संचालित नर्सिंग होम पर और उसके संचालक झोलाछाप डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की जाएगी । बताया गया की अभी तो और बिन्दुआें पर टीम को भेज कर जांच कराई जायेगी। फिलहाल टीम अपने स्तर से कार्य कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment