आजमगढ़। कोटेदार द्वारा राशन, चीनी आदि का वितरण न करने से नाराज मेहनगर तहसील के सरायभादो गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को डीएम और जिलापूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कराने तथा कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव का कोटेदार अन्त्योदय कार्ड धारकों को कई वर्षों से साल में सिर्फ 9 माह का राशन देता चला आ रहा है। बाकी राशन हड़प कर जाता है। दिसम्बर 2015, मार्च, जून एवं जुलाई 2016 का राशन भी नहीं दिया। मांगने पर कोटेदार कहता है कि गल्ला सिर्फ आठ-नौ माह का ही आता है शेष चार माह का राशन अधिकारी ऊपर से ही गायब कर देते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार चीनी तो देता ही नहीं है ऊपर से राशन की गुणवत्ता भी निम्न स्तर की होती है। मिट्टी का तेल दो लीटर से ज्यादा नहीं देता है। कोटेदार की मनमानी से पात्र लाभार्थी त्रस्त हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त कोटेदार के विरूद्ध जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment