.

.

.

.
.

सर्वशिक्षा अभियान: 400 रूपये के बजट में कक्षा 08 तक के बच्चों को 02 सेट यूनिफार्म मिलेगी, कण्ट्रोल रूम स्थापित

आज़मगढ़ 31 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान योजना के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं सहायतित माध्यमिक विद्यालयों से सम्बद्व पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक सभी बालिकाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के समस्त बालको को रू0 200 प्रति सेट यूनीफार्म की दर से प्रति छात्र छात्रा रू0 400 की अधिकतम सीमा के अन्तर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को 2 सेट यूनीफार्म उपलब्ध कराया जायेगा। यह सेट सिलाकर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि रू0 20,000 (बीस हजार ) या उससे अधिक अनुमानित व्यय होने पर यूनीफार्म वितरण हेतु कोटेसन प्राप्त किया जाएगा एवं रू0 100000 (एक लाख) या उससे अधिक अनुमानित व्यय होने पर टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से क्रय करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि यूनीफॉर्म  का एक सेम्पल विद्यालय में अवश्य रखा जाये ताकि निरीक्षण के समय बच्चो को उपलब्ध कराये गये यूनीफार्म से मिलान कराया जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा युनीफार्म प्राप्त होने पर भुगतान हेतु प्रस्तुत देयक के सापेक्ष 75 प्रतिशत तथा शेष 25 प्रतिशत भुगतान सेम्पल से मिलान करने एवं बच्चो की फिटिंग ठीक पाये जाने पर जनपद स्तरीय समिति द्वारा गठित टास्क फोर्स के निरीक्षण के उपरांत एक माह के अन्दर एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। उन्होने कहा कि विद्यालय स्तर पर निरीक्षण के समय सैम्पल न मिलने अथवा सैम्पल के अभाव में फर्जी संख्या दिखाकर वास्तविक से अधिक वितरण दिखाने पर तथा नकद भुगतान किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित प्रधानअध्यापक एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध सिमिति के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करा कर भुगतान की धनराशि की पूर्ण रिकवरी की जायेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया यूनीफार्म वितरण में की गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका ई-मेल bsa.uniform.azamgarh@gmail.com  / दूरभाष न0 05462-260787,260127  है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment