.

प्रेमचंद जयंती : सूत्रधार संसथान द्वारा दो दिवसीय नाट्य संध्या का आयोजन, 'बटोही ' का हुआ मंचन

आजमगढ़ : अमर कथाकार मुंसी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर नगर के शारदा टाकीज में सूत्रधार संसथान द्वारा दो दिवसीय नाट्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे ऋषिकेश सुलभ कृत नाटक 'बटोही' लोगों को अंदर तक कुरेद गया। इस दौरान कलाकारों की प्रस्तुति इतनी शानदार थी की पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नाटक की शुरुआत भिखारी हरिकेश मौर्या द्वारा अपने नवजात शिशु के शव को गंगा में प्रवाहित करने से होती है। पत्नी व बेटे कि असमय मृत्यु से दुखी भिखारी का मन अपने गांव कुतुबपुर से ऊब गया है। अपने मन कि पीड़ा रामानंद सिंह, रणविजय सिंह से व्यक्त करते हैं। इस पर रामानंद भिखारी को बहुत समझाते हैं पर भिखारी अपना गांव घर छोड़ दूसरे गांव फत्तनपुर जा बसते हैं जहां पारस चौधरी, संदीप कुमार, रामदेव विन, सतेन्द्र कुमार उनकी मदद करते हैं। भिखारी का मन वहां भी नहीं रमता है। भिखारी अपने गांव लौट जाते है जहां उनके भाई बहोर (रीतेश अस्थाना) , मां शिवकली (डा. अल्का सिंह), पिता दलसिंगार ठाकुर उनका स्वागत करते हैं। भिखारी की दूसरी पत्नी मंतोरानी (ममता पंडित) व घर गृहस्थी का भार भिखारी को सालने लगता  है। एक बार फिर जीविकोपार्जन के लिए भिखारी कोलकाता का रुख करते है। यहां उनके दूर के रिश्तेदार बाबूलाल (अमरजीत विश्वकर्मा) उनकी मदद करते हैं पर अपने भीतर पनप रहे सामाजिक असंतोष में कुछ नया करने कि चाह में भिखारी पुन: कुतुबपुर लौट आते है पर इस बार उनके हांथ में रामचरित मानस होता है। सबके समझाने  के बावजूद भिखारी गांव कि छ्होती जाति के लोगों को साथ लेकर रामलीला का मंचन करते हैं। इसका ऊंची जाति के लोग विरोध करते हैं। इससे दुखी होकर भिखारी अपनी नाच पार्टी बनाते हैं पर यहां भी उन्हें जाति और सामंतवाद का दंश झेलना पड़ता है और अंतत: अपने नाच दल के माध्यम से सामाजिक चेतना जगाने का प्रण करते है। आजमगढ़ लाइव प्रस्तुति का सबसे मजबूत पक्ष शशिकांत कुमार का संगीत रहा। नाटक में काजल, रीता, रवि, विनय, रीतेश, रंजन, अंगद, मनीष चौधरी, रामजनम चौबे ने नाटक को गति दी। प्रकाश परिकल्पना रंजीत कुमार की थी। तबले पर सतीश मिश्रा और अजय ने साथ दिया। इस दौरान डा. स्वस्ति सिंह, डा. हेमबाला यादव, डा. खुशबू सिंह, ऋषिकेश सुलभ, डा. बद्रीनाथ, जेपी सिंह, डा. विनय यादव, डा. अमित सिंह, डा. सीके त्यागी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment