आजमगढ़ : मशहूर शायर कैफी आजमी का गांव मेजवां को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आई स्पर्श स्मार्ट’ योजना के तहत चयन किया गया है। इसके साथ ही अहिरौला थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का भी चयन हुआ है। सरकार के दावे के अनुसार इन गांवों में वह सब मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था होगी जिससे गांव के लोगों को कहीं और जाना न पड़े। इस गांव को संतृप्त करने के लिए संबंधित 24 विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, जिससे की शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके। रिपोर्ट जाने के बाद धन उपलब्ध होते ही विकास कार्य शुरू कराया जा सके। कैफी आजमी के गांव मेजवां में दूध की उपलब्धता, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, रोजगार, कृषि वानिकी, पात्रों को खाद्यान्न की उपलब्धता, खेती-किसानी, साफ-सफाई, नाली सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहेंगी।प्रदेश सरकार ने इस गांव के चौतरफा विकास के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। उस प्लान के तहत जल्द ही मेजवां को स्मार्ट बनाने का काम शुरू किया जाएगा। सरकार ने मेंजवां गांव का आई स्पर्श स्मार्ट योजना के तहत चयन किया है। इस गांव में शहर जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन के निर्देश पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। बता दे कि कैफी आजमी का अपने पैतृक मेजवा गांव से बेहद लगाव रहा था। जीवन के अंतिम समय में वह मुंबई छोड़ कर अपने गांव मिजवां आ गए और विकास के लिए संघर्ष करते रहे। बड़ी रेल लाइन के लिएआंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके सपने को साकार करने के लिए फिल्म अभिनेत्री और उनकी पुत्री शबाना आजमी प्रयासरत रहती हैं।
आई स्पर्श स्मार्ट योजना के नोडल अधिकारी / परियोजना निदेशक एसके पांडेय ने बताया कि कैफी आजमी के गांव मेजवां को स्मार्ट बनाने के लिए विद्युत, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा, कृषि विभाग, नेडा, ग्राम्य विकास अभिकरण, जल निगम, आदि विभागों से कार्य योजना तैयार कर रिपोर्ट मांगी गई है। 24 बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी जानी है। वहीँ अहिरौला के पकड़ी गांव में भी इस खबर पर ख़ुशी की लहार फ़ैल गयी। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिलीप कुमार यादव उर्फ़ रिंकू यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव को इसका श्रेय दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment