आजमगढ़ : जनपद में हुए सड़क हादसे में जहाँ एक अधेड़ की मौत हो गयी वही मंत्री के काफिले की चपेट में आकर एक किशोरी घायल हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली इब्राहिमपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह (53) पुत्र सूर्यनाथ सिंह सोमवार की शाम घर से सामान लेने के लिए बाजार साइकिल से निकला। वह जैसे ही गांव के संपर्क मार्ग से मुख्य मार्ग पर आया तभी तेज गति से आ रही एक बाइक से उसे धक्का लग गया। जिससे वह घायल हो गया घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ हालत गंभीर देख चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया। परिजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहाँ उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। वही दूसरी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव निवासी सुरेश की 16 वर्षीया पुत्री सलोनी अपने घर के पास थी तभी मंत्री नारद राय का काफिला जा रहा था और वह काफिले की चपेट में आकर घायल हो गयी। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment