आजमगढ़: विगत 25 जुलाई को जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नबालिग किशोरी पर गांव के ही दो युवक ने मोबाईल चोरी करने का आरोप लगाते हुए बीते 2 अगस्त को गांव के पास स्थित पोखरे पर ले गये और उसे सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो उक्त दोनों युवको ने इसकी जमकर पिटाई की और जबरदस्ती किशोरी के साथ बलात्कार किया और ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उसे छोड़कर फरार हो गये थे। थाने पर सुनवाई न होने के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिली। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों रितेश यादव पुत्र मंगल यादव व शिव प्रसाद यादव की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमे लगा दी और किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया शुक्रवार को दोनों आरोपियों को चक्रपानपुर चैराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब दोनों जिला छोड़कर कही भागने की फिराक में थे दोनों को जेल भेज जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment