.

एसपी ने किया बैको का औचक निरीक्षण,प्रबधकों को दिये दिशा निर्देश



गार्डो की राइफल बन्दूक भी चेक किया गया

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने  शुक्रवार को शहर के विभिन बैकों का निरीक्षण किया । एसपी अजय कुमार साहनी ने बैंको के बाहर संदिग्ध व्यक्तियां की चेकिंग किया और साथ ही बैंक के आस पास का भी निरीक्षण किया। बताया जाता है कि बैंको के पास से आये दिन हो रही लूट, छिनैती वअन्य घटनाआें को राकने के लिए एसपी ने निरीक्षण किया। बैंको के आस पास संदिग्ध दिखने वाले र्दजनों को पुलिस ने उठाया और उन्हे पूछताछ कर हिदायात देकर छोड़ दिया गया। वही रैदोपुर स्थ्ति एक प्रतिष्ठित बैंक पर पहुचे एसपी ने बैंक प्रबधक से पूछताछ भी किया साथ ही बैंक में लगे सीसी कैमरे को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। बैंक के बाहर बैठे सुरक्षा कर्मी की बन्दूक को एसपी ने खुद चेक किया । बैंक के आस पास का माहौल देखते हुए कुछ संदिग्धों पर नजर पड़ी जिन्हे पुलिस ने उठा लिया और पूछताछ कर उन्हे छोड़ दिया। पुलिस की इस चेकिंन अभियान से लोगो को कुछ समझ में नही आ रहा था और सभी अचरज में थे । पुलिस द्वारा बैंक प्रबंधको को सख्त निर्देष दिये गए कि सीसी कैमरे को हर हाल में दुरूस्त रखे। इस मौके पर एसपी सिटी ड़ा.सीओ नगर, शहर कोतवाल मो.ईसा खां आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment