आजमगढ़: नगर क्षेत्र के कांशीराम आवास मातबरगंज एवं डीएवी की महिलाओं ने राशन के लिए सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा शिविर लगाकर पात्रता सूची बनाने व राशन मुहैया कराने की माँग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आरोप है कि नगर क्षेत्र के उपभेक्ता पात्र गृहस्थी के सूची निर्माण के चक्कर में महीनों से सरकारी गल्ले की दुकानों से राशन नहीं पा रहे हैं। प्रदर्शन कारियों का कहना है कि पात्र गृहस्थी सूची निर्माण में व्यापक धांधली की जा रही है और पात्र जरूरत मंद गरीब परिवार राशन से वंचित हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जोरदार तरीके से मांग राखी की प्रत्येक वार्ड व मुहल्लों में शिविर लगाकर सही पात्रता सूची तैयार की जाय और उन्हें पात्रगृहस्थी सूची में शामिल कर राशन उपलब्ध कराया जाए । इस मौके पर जरीना, ममता गोंड, रन्नू, अनवर अली, प्रर्मिला, सबीना खातून, लखन, विभा , महिमा, सुभावती , मुसर्रत फातमा, कृष्णादेवी मुन्नीदेवी, आशा, जमीला, बेबी आरती, संजीदा खातून आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment