.

पार्क को लेकर अनशन पर बैठे महामंडेलेश्व मौनी जी महाराज , शामिल हुए सैकड़ो लोग

पार्क को लेकर अनशन पर बैठे महामंडेलेश्व मौनी जी महाराज
मौनी जी ने कहा जबतक कोई निर्णय नही लिया जाता,तब तक बैठेगें अनशन पर
अनशन में शामिल हुए सैकड़ो लोग,दिया समर्थन
आजमगढ़। अतरौलिया स्थित आश्रम प्रथमदेव बहिरादेव मे श्री दुर्वाष मण्डंलेश्वर मौनी जी महाराज के नेतृत्व में प्रस्तावित लोहिया इको पार्क का विरोध किया जा रहा। जिसका शिलान्यास 19 जून को विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय,शिक्षा मंत्री बलराम यादव अतरौलिया विधायक संग्राम यादव की उपस्थिति मे हुआ था। आरोप है की यह जमीन लोहिया इको ट्स्ट के नाम कर लिया जिसके विरोध मे मौनी बाबा प्रथमदेव बहिरादेव आश्रम पर आमरण अनशन पर बैठ गये है। अनशन के तीसरे दिन बाबा का स्वास्थय काफी खराब हो गया है गौर तालाब है कि बाबा पाँच दिन से अन्न जल त्याग दिये है। उनका कहना है की तब तक नही कुछ ग्रहण करेगे जबतक इस पर कोई निर्णय नही हो जाता, बाबा ने कहा पार्क बने लेकिन लोहिया के नाम से न बने । इसका क्षेत्रीय जनता ने भी बाबा के साथ मिलकर समर्थन किया और कहा की हम लोग बाबा जी के साथ है। यह आश्रम त्रेता युगाद आश्रम है कहा जाता है की ऋषि विश्वामित्र एक रात यहाँ विश्राम किये थे जिसके कारण इसका नाम प्रथमदेव पडा। लोगो का कहना की यदि इसके विरुद्ध कोई सही निर्णय नहीं लिया गया तो हम लोग बाबा के साथ मिलकर इसका विरोध जारी रखेगें। हम लोग बाबा के साथ हैं। अनशन के समय बूढनपुर एसडीएम भाजपा नेता जयनाथ सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसुदन तिवारी , आश्रम महन्त प्रेमदास महाराज,रामाकान्त उपाध्याय, विधानसभा अतरौलिया से बीएसपी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह, पतिराज यादव ,सजंय यादव ,महेंद्र सिंह, देव मणि पाठक , बसपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र मिश्र,पकंज मिश्र,विवेक पाण्डेय, हाकिम बाबा आदि लोग थे। कल के अनशन मे अयोध्या के पीठ के महन्त नृत्य गोपालदास महराज का भी आगमन होने वाला है।








Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment