आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के रौनापार क्षेत्र के जमुआरी गांव में स्थित जवाहरलाल नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य की नियुक्ति में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थी व उसके समर्थकों ने प्रबन्धक पर धांधली का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। दर्जन भर लोगों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे अवनीश कुमार मिश्र ने आरोप लगाया कि जवाहर लाल नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआरी रौनापार में प्रधानाचार्य पद के लिए नियुक्ति निकली थी, जिसमें कई लोगों ने आवेदन किया था। प्रबंधकीय विवाद के चलते साक्षात्कार न कराकर चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी । इसी बीच 4 अगस्त को प्रबंधक द्वारा मनमाने ढंग से अयोग्य व्यक्ति को प्रधानाचार्य बना दिया गया। लोगो का आरोप है कि प्रबंधक पहले भी विद्यालय में बड़ा घोटाला कर चुके हैं। विज्ञापन में टीईटी की पात्रता अनिवार्य है का उल्लेख नहीं किया गया है तथा खेल अध्यापक को वरीयता प्रदान की गयी है जो बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली के विरूद्ध है। यह पूरा खेल साजिश के तहत किया जा रहा है। लोगों ने मांग की कि मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment