आजमगढ़ : अहराैला ब्लाक के प्रियंका महाविद्यालय नरफाेरा बिलारी के स्टेडियम में मंगलवार काे प्रियंका इंटर कालेज के प्रबंधक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सैकड़ो पाैधाें का राेपड़ कर पर्यावरण के संतुलन के लिए लाेगाें काे जागरुक किया । कहा कि आज के दाैरान में तमाम कल कारखाने खुल जाने से वातावरण दूषित हाे गया है । इस लिए हम लाेगाें काे ज्यादा से ज्यादा पाैध राेपड़ करना चाहिए ताकि वातावरण स्वच्छ रह सके । कहा कि वातावरण स्वच्छ रखने के लिए हमे पेड - पौधे लगाना पड़ेगा ताकि पर्यावरण संतुलत रह सके । इस दाैरान रविन्द्र नाथ सिंह, चन्द्रीका मिश्र, बिन्द्राबन तिवारी, संजय सिंह, मकबूल आजमी, अजय सिंह, हरिशंकर सिंह, गंगा निषाद, रामप्रसाद मिश्र, मंगला मिश्र आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment