.

बाबा के समक्ष नतमस्तक हुआ प्रशासन, प्रथम देव स्थान गौरा हरदों होगा पार्क का नाम



डीएम ने देर शाम को दी जानकारी,कहा बनेगा प्रथम देव के नाम ही पार्क

आजमगढ़।  जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि तहसील बूढ़नपुर में निमार्णाधीन इको पार्क के नाम पर कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए इस पार्क का नाम प्रथम देव स्थान गौरा हरदों रखा गया है।  और अंतत: जिसका अदेंशा था वही हुआ । प्रथम देव बहिरादेव प्रथम आश्रम में जिस के नाम पर पार्क का निमार्ण कराया जा रहा था उसका नाम तो बदला ही जायेगा। बूढनपुर तहसील प्रशासन रविवार को आश्रम परिसर में बीते दिन से अनशन रत्न दुर्वासा महामडेंलेश्वर श्री राम लाल दास मौनी जी महाराज के समक्ष नतमस्तक हुआ और यह ऐलान किया कि निर्माणाधीन पार्क का नाम शीघ्र ही बदला जायेगा। देर शाम को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पार्क का नाम प्रथम देव स्थान गौरा हरदो रखने का निर्णय लेते हुए बताया कि जनता की मांग और संत समाज को ध्यान में रखते हुए नाम बदलने का निर्णय लिया गया। ज्ञातहो कि अतरौलिया स्थित आश्रम  प्रथमदेव बहिरादेव मे श्री दुर्वाष मण्डंलेश्वर मौनी जी महराज  के नेतृत्व  में लोहिया इको पार्क का विरोध किया जा रहा।  जिसका शिलान्यास 19 जून  को विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय,शिक्षा मंत्री बलराम यादव अतरौलिया विधायक संग्राम यादव की गरिमामयी उपस्थिति  मे हुआ था। यह जमीन लोहिया इको ट्स्ट के नाम कर लिया जिसके विरोध मे मौनी बाबा प्रथमदेव बहिरादेव आश्रम  पर  अमरणअनशन पर बैठ गये है। अनशन के तीसरे दिन बाबा का स्वास्थ काफी  खराब हो गया बाबा  पाँच दिन से अन्न जल त्याग दिये  है। महराज जी का कहना  है  की तबतक नही कुछ ग्रहण करेगे जबतक इस पर कोई निर्णय नही हो जाता बाबा ने कहा पार्क बने लेकिन लोहिया के नाम से न बने । इसका क्षेत्रीय जनता  ने  बाबा   के साथ मिलकर समर्थन किया  और कहा  की हम लोग  बाबा जी के साथ बाबा का कहना है की यह आश्रम त्रेता युगाद आश्रम है कहा जाता है कीऋषि विश्वा मित्र एक रात विश्राम किये थे जिसके कारण इसका नाम प्रथमदेव पडा  लोगो  का कहना की यदि इसके  विरुद्ध कोई  सही  निर्णय नहीं लिया गया तो हम लोग बाबा के साथ मिलकर इसका विरोध जारी  रखेगें। वैसे देर शाम मिली सूचना के अनुसार बाबा का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment