आजमगढ़: अपनी पत्नी की तलाश में ससुराल गये एक युवक की ससुराल वालों ने पिटाई कर दी। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ला निवासी मुनीब पुत्र पल्टन की शादी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सराय गांव में हुई है। मुनीब का कहना है कि उसकी पत्नी दो माह से लापता है उसकी तलाश उसने हर जगह की लेकिन उसका कही पता नही चला। इस बीच वह कई बार ससुराल भी गया लेकिन उन्होंने उसे छुपा दिया और बोला कि वह यहां नहीं है। मुनीब को सूचना मिली की उसकी पत्नी अपने मायके में ही है जिसके बाद वह शनिवार को फिर अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया जहां ससुराल वालों ने इसे मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment